पत्नी हमेशा रहती थी थकी हुई, पति ने कारण जानने के लिए लगाया बेडरूम में कैमरा तो खुला यह राज
Melania bedroom camera story: कहते है की एक पति की हमेशा चाहत होती है की उसकी पत्नी उसे हमेशा हंसती और खुश नजर आये पर अक्सर ऐसा होता नहीं है. बहुत बार दोनों के बिच इसी बात को लेकर लड़ाई भी हो जाती है तो कभी कभी कुछ और कारण भी ऐसे होते है जिनकी वजह से पत्नी खुश रहने के बजाए थकी और हारी हुई सी नजर आने लगती है.
Melania bedroom camera story –
ऐसा ही हुआ अमेरिका के लोस एंजिलिस की रहने वाली मेलानिया डारनेल के बारें में यह शादी शुरूआती दिनों में हमेशा खुश और अपने पति को वक्त देती थी.
पर पिछले एक साल से वो अपने पति और ना ही किसी को सही से टाइम दे पा रही थी, दरअसल आप की जानकारी के लिए बता दे की, यहाँ तक की वो हमेशा थकी हुई नजर आती थी.
पति करते है ट्रेवलिंग जॉब –
मेलानिया बताती है की उसके पति ट्रेवलिंग जॉब करते है और हमेशा घर से बाहर रहते है. ट्रेवलिंग जॉब से जब भी मेलानिया का पति घर आता है तो उसकी एक ही शिकायत रहती है की वो हमेशा थकी हुई क्यों नजर आती है और उसे सही वक्त क्यों नहीं दे पाती है ऐसे में उसके पति ने सच्चाई जानने के लिए ऐसा काम किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. हालाँकि मेलानिया अपनी इस प्रॉब्लम का कारण जानती थी पर उसके पति को उसपर शक था की कहीं वो उसके जाने के बाद किसी और के साथ हमबिस्तर तो नहीं हो रही है. इसी चक्कर में पति ने वो काम किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
Melania bedroom camera story, बेडरूम में लगाया कैमरा –
मेलानिया के पति ने बेडरूम में कैमरा लगाया और उसमे देखा की उसकी पत्नी अपने बच्चों को समय देने के चक्कर में उसे समय नहीं दे पाती है. जी हाँ उसने कैमरे में देखा की उसके तीनो बच्चे उसे पूरी रात सोने भी नहीं देते है और उसे सुबह जल्दी उठना भी होता है और इसी चक्कर में वो हमेशा थकी हुई नजर आती है. ऐसे में पति ने जब यह देखा की वो अपना मातृत्व धर्म कितना अच्छे से निभा रही है तो उसने एक वीडियो शेयर किया और उससे माफ़ी भी मांगी.
आप इस वीडियो में देख सकते हो –
इस वीडियो में आप देख सकते हो की मेलानिया कैसे अपने बच्चों को आधी रात में उठकर भी संभाल रही है. वैसे तो दुनिया की हर माँ ऐसा करती है और माँ बनने के बाद एक लड़की की जिंदगी में बहुत बदलाव होते है उन्ही बदलावों में से एक बदलाव यह भी है. आप इस वीडियो में मेलानिया की कुछ तस्वीरें और वीडियो और उसकी कुछ एक्टिविटी देख सकते हो और आप हर माँ का एक दुःख उसे चाहे ख़ुशी वाला दुःख कह दो या कुछ और पर हर माँ अपने बच्चे के लिए अपनी नींद पूरी नहीं करती है.