Best 2 Lines Shayari in Hindi, दो लाइन के शेर | अध्याय 1

2 line shayari, 2 line shayari hindi, 2 line shayari in hindi, 2 line shayari on love, 2 line shayari sad, 2 line shayari in hindi sad, 2 line shayari sad in hindi, 2 line shayari in hindi love, 2 line shayari love in hindi, 2 line shayari on love in hindi, 2 line shayari in urdu, 2 line shayari urdu, 2 line romantic shayari, 2 line english shayari, 2 line shayari in english, 2 line shayari on dosti, 2 line shayari on life, zindagi shayari 2 line, 2 line shayari on zindagi, 2 line zindagi shayari, 2 line shayari attitude, 2 line shayari on eyes

2 Line Shayari

इन बादलों का मिज़ाज खूब मिलता है
मेरे अपनों से,
कभी टूट के बरस जाते हैं और 
कभी बेरुखी से गुजर जाते हैं…..

In Baadlo Ka Mizaaj Khub Milta Hai 
Mere Apno Se,
Kabhi Toot Ke Baras Jaate Hain Aur 

Kabhi Berukhi Se Guzar Jate Hain…..


फुर्सत किसे है ज़ख्मों पे मरहम लगाने की,
निगाहें बदल गयी अपने और बेगाने की,

तू न छोड़ना दोस्ती का हाथ,
वरना
तम्मना मिट जायेगी कभी दोस्त बनाने की |

2 Line Shayari Hindi

दुश्मनों के खेमे में चल रही थी मेरे क़त्ल की साज़िश
मैं पहुँचा तो वो बोले यार तेरी उम्र लम्बी है


Uski Pyari Muskan Hosh Uda Deti Hai,
Uski Aankhen Hume Duniya Bhula Deti He


Aayegi Aaj Bhi Wo Sapne Me
Bas Yahi Ummeed Hume Roz Sula Deti Hai…


तेरे होने पर खुद को तनहा समझू !
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू !


ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो !
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू!

2 line shayari in hindi

बड़ा अजीब सा जहर था,
उसकि याद मे,
पूरी उम्र गुजर गई मरते मरते…!


चलतें तो हैं वो साथ पर अंदाज देखिए..
जैसे की इश्क करके वो एहसान कर रहें है..


मेरी दोस्ती के जादू से
तुम अभी वाकिफ नहीं हो


हम जीना सिखा देते है उसे भी
जिसने मरने के ठानी हो …

2 line shayari love in Hindi

सपनो से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,

ये सोच के की कोई मनाने नहीं आएगा,
हमें रूठ जाने की आदत नहीं रही |


कल भी जी रहा था तेरे लीये।।
अज भी जी रहा हु सिर्फ तेरे लीये।।


फरक सिर्फ इतना है, कल तक प्यार करने के
लीये जी रहा था अब बदला लेने के लीये जी रहा हु।।


वहाँ तक तो साथ चलो ,
जहाँ तक साथ मुमकिन है ,

जहाँ हालात बदल जाएँ ,
वहाँ तुम भी बदल जाना ….

2 line shayari on love

एक आइना…..
और…एक मै,

इस दुिनया में तेरे िदवाने दो..


भाग्य उसे कहते हैँ जब अवसर दरवाजा खटखटाए 
और आप उसी क्षण उत्तर देने के काबिल हो


इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते,

कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,
जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते.”


शाम भी खास है,
वक़्त भी खास है,

तुझको भी एहसास है,
तो मुझको भी एहसास है,

इससे जयादा मुझे और क्या चाहिए,

जब मैं तेरे पास,
और तु मेरे पास है.


खुदा ने मुझे वफादार दोस्तों से नवाज़ा है ….
याद मैं ना करूँ,
तो कोशिश वो भी नहीं करते !


मन में है जो,
साफ साफ कह दो..
फैसला फासले से बेहतर होता है…..


सब पूछेंगे जब तक चार पैसे हैं,
फिर कोई नहीं पूछेगा के आप केसे है ??


मेने तक़दीर पे यक़ीन करना छोड़ दिया है,
जब इंसान बदल सकते है तो ये तकदीर क्या चीझ हे…


खूबिओं से नहीं होती मोहब्बत भी सदा,
कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है” !


तू बिन बताये मुझे ले चल कहीं…..
जहाँ तू मुस्कुराये मेरी मंजिल वहीं…!


विश्वास-एक छोटा शब्द है,
पढ़ो तो सेकंड लगेगा,

सोचे तो मिन्ट लगेगा,
समझे तो दिन लगेगा,

और
साबित करने में पुरी जिंदगी लग सकती है.


Yaado K Jungle Me Tab Tak Firta Hu
Jab Tak Pair Lahu Luhan Nahi Ho Jate..


क्यूँ लफ्ज़ ढूंढते हो मेरी ख़ामोशी में तुम
मेरी आखों मैं देखो ,
तुम्हे कई फसाने मिलेंगे.


तारों से कह दो कि वो टूट गिरे मेरे हाथों में,
माँगता है यार मेरा मुझसे उन्हें अक्सर रातों में….!!


कभी-कभी ज़िंदगी में ये तय
करना बड़ा मुश्किल हो जाता है कि गलत क्या है?


वो झूठ जो चेहरे पे मुस्कान लाए;
या वो सच जो आँखों में आंसू लाए।


शानदार जगा पे जाना और 
जानदार लोगो से दोस्ती करना 
ये मेरा शौंक हे।।।


तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा
वरना तू सुर्खियों में रहे,
तेरी इतनी औकात नहीं!!


सिर्फ लफ़्ज़ों को न सुनो,
कभी आँखें भी पढो ..

कुछ सवाल बड़े खुद्दार हुआ करते है…


कीमत बता तू मुझे,
सजा-ए-मोहब्बत से रिहाई की….
बहुत तकलीफ होती है तेरी यादों की सलाखों में…..


हालात मेरे मुझसे ना मालूम कीजिये..
मुद्दत हुई मुझसे मेरा ही कोई वास्ता नहीं..


अज़ब माहौल है हमारे मुल्क का…
मज़हब थोपा जाता है,
इश्क रोका जाता है….!


पलके खुली सुबह तो ये जाना हमने,
मौत ने आज फिर हमें जिंदगी के हवाले कर दिया..


ज़िदगी जीने के लिये मिली थी,
लोगों ने सोच कर गुज़ार दी.


Labo Se Tut Gaye Guftagu Ke Sab Rishte
Wo Dekhta Hai To Bas Dekhta Hi Rahta Hai..


तुम्ही ने छुआ होगा….
हवा यूँ बेवजह कभी नहीं महकी..


अभी कदम ही रखा था हमने मैखाने में
की आवाज़ आई….

चला जा वापस ,

तुझे शराब की नहीं किसी के दीदार की ज़रूरत है….


ये नजर चुराने की आदत आज भी नही बदली उनकी …
कभी मेरे लिए जमाने से और अब जमाने के लिए हमसे…


Khuda Ka Shukar Hai Ki,
Usne Khwab Bana Diye,
Warna Tujse Milne Ki Tamnna Kabhi Puri Nahi Hoti!


ज़माने तेरे सामने मेरी कोई हस्ती नहीं,
………लेकिन………
कोई खरीद ले इतनी भी ये सस्ती नहीं…


अहंकार में तीन गए;
धन,
वैभव और वंश!

ना मानो तो देख लो;
रावन,
कौरव और कंस!


वह कितना मेहरबान था,
कि हज़ारों गम दे गया…


हम कितने खुदगर्ज़ निकले,
कुछ ना दे सके उसे प्यार के सिवा।


हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि,
रोता तो हर कोई है क्या हम सब के हो जाएँ…


जिसको तलब हो हमारी,
वो लगाये बोली,

सौदा बुरा नहीं !
…बस “हालात” बुरे है !


सफर में मुश्किलें आऐ,
तो हिम्मत और बढ़ती है।


कोई अगर रास्ता रोके,
तो जुर्रत और बढ़ती है।


अगर बिकने पे आ जाओ,
तो घट जाते है दाम अक्सर;


ना बिकने का इरादा हो तो,
कीमत और बढ़ती है।


आपनी जिंदगी मे एसी रानी नही आई,
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके…


ये दिल में लहर प्यार की जो उठ रही है ,
यार एक दिन तो किनारा मिल ही जायेगा ……


मेरा विरोध करना आसान है
पर मेरा विरोधी बनना संभव नही,

क्यूंकि
जब जब मैं बिखरा हूँ
दुगनी रफ़्तार से निखरा हूँ।।।


Ishq Ki Shakal Me Aayi Thi Tabaahi Meri..
Wo Kareeb Aate Gaye Aur Hum Lutte Gaye..


उसे छुना जुर्म है तो मेरी फ़ासी का इन्तेजाम करो,
मै आ रहा हु उसे सीने से लगा कर…….


जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का…
फिर देखना फिज़ूल है कद आसमान का…!


आज ख़ामोश सा मंजर है यहाँ…!
ईश्क़ तो नहीं हो गया सबको…!


Tane Jovanu Jokham To Khedyu,
Pan Jovama Jiv Upar Aavi Che Vaat.


एक सफ़र ऐसा भी होता है दोस्तों..
जिसमें पैर नहीं दिल थक जाता है…!


Chehre Ki Muskan Ban Gaye Hai Woh,
Dil Ki Dharkan Ban Gaye Hai Woh,

Zee Na Paenge Unke Beena,
Qki Mere Zeene Ki Wajah Ban Gaye Hai Woh..


जिंदगी एक सजासी हो गई है,
गम के सागर मे कुछ इस कदर खो गयी है,

तुम आजाओ वापिस ये गुजारिश है मेरी,
शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गई है ।


कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे,
सच में वो लोग सिर्फ कहा करते थे।


पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन …
बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है


अच्छे अच्छो का ईमान जो हीला देती हे
सोये हुऐ कीतने को जगा देती हे


दौलत मे वो गरमी हे की जो चड जाये
तो ईन्सान को भी शैतान बना देती हे


हम तस्लीम करते हैं,
हमें फुर्सत नहीं मिलती,

मगर ये भी ज़रा सोचो,
तुम्हें जब याद करते हैं,
ज़माना भूल जाते हैं|


सुना है दुआओं की क़ीमत नहीं होती
फिर भी कारोबार इसका खूब चलता है…..


अपने बस में कुछ नहीं,
इतना कहना मान..

वक़्त बजाए डुगडुगी,
नृत्य करे इन्सान !


आज जा कर के उसने,
सच में भुलाया है मुझे…


वरना ये हिचकियाँ,
पानी से तो नहीं जाती थीं…!


Reh Na Paoge Bhula Kar Dekh Lo,
Yakin Na Aaye To Aazma Kar Dekh Lo,

Har Jagah Mehsus Hogi Meri Kami,
Apni Mehfil Ko Kitna Bhi Saja Kar Dekh Lo.


पता है तुम्हारी और हमारी
मुस्कान में फ़र्क क्या है?


तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं………


“दील से लिखी बात दील को छू जाती है,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,

कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है.”


तेरे वजूद में मै काश यूं उतर जाऊ…,

तू देखे आइना और मै,
तुझे नज़र आऊ.


कल न हम होंगे न कोई गिला होगा !
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा !

जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले…!
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा !


मैं कैसे उस शख्स को रुला सकता हूँ…
जिसे शख्स को मैंने खुद रो-रो कर मांगा हो…


Ab Ke Bikhra To Puri Tarah Se Bikhar Jaunga
Mei Teri Zulf Nahi Hu Ki Har Bar Sanwar Jaaunga..


माना की नही आता मुझे किसी का दिल जीतना…..!
मगर ये तो बताओ की यहाँ दिल है किसके पास…?


दुवाओ को भी अजीब इश्क है मुझसे यारा..
वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से….


बेक़सूर ज़िंदगी इल्ज़ामों से घिरी रही
कसूरवार हँसता रहा मुझ पर ताउम्र …..


Tadap Rahe Hai Hum Tere Ek Alfaaz Ke Liye,
Khuda Ka Waasta Todd De Apni Khamoshi 

Hame Zinda Rakhne Ke Liye…!


किताबों की तरह बहुत से अलफ़ाज़ हैं मुझ में,
और किताबों की तरह ही में खामोश रहता हूँ…!


हम भारतीयों के पास हर समस्या का समाधान होता है …
बस समस्या दूसरे की होनी चाहिए …


पुरानी होकर भी खास होते जा रही है,
मोहब्बत बेशरम है बेहिसाब होते जा रही है।


“तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है,
खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है,

फिर आवाज़ लगायी जाती है आ जाओ दर्दे दिलवालों,
यहाँ दर्द-ऐ-दिल की दावा पिलाई जाती है”


मेरे पास गोपीयाँ तो बहुत है….
पर मेरा मन मेरी राधा के सीवा कही लगता ही नही…!


रोज़गार है तो सोमवार है,
वर्ना सातों दिन रविवार है…


Hum Tadapte Hai Unki Yaad Me,
Dil Rota Hai Unki Fariyad Me.

Aey Khuda Dikha De Ek Baar Surat Unki,
Kahi Dum Na Nikal Jaye Unke Intezaar Me…!!


Zara Soch Kya Guzregi Tum Pe..
Koi Chahe Agar Tumhe Meri Tarah,

Aur Phir..
Koi Chhod De Tumhe Tumhari Tarah !


दौलत की भूक ऐसी के घर से निकल गए
दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए।


हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही…
दुश्मन के शोर से पता चलता है…


जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रुपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है….


उम्रे दराज मांग के लाये थे चार दिन ।
दो आरजू में कट गए दो इंतजार मे


खुद मे झांकने के लिए जिगर चाहिए, दोस्त..!!
दूसरों की शिनाख्त मे तो हर शख्स माहिर है …!!


“खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार हर शाम,
फिर मेरी रात इसी रौनक मे गुजर जाती है”


पैर की मोच और छोटी सोच
हमें आगे बढ़ने नहीं देती…

टुटी कलम और औरो से जलन

खुद का भाग्य लिखने नहीं देती…

काम का आलस और पैसो का लालच

हमें महान बनने नहीं देता…

अपना मजहब उंचा और गैरो का ओछा

ए सोच हमें इन्सान बनने नहीं देती


पीते पीते ज़हर-ए-ग़म अब जिस्म नीला पड़ गया..
कुछ दिनों में देखना हम आसमां होने को हैं….!


कुत्ते भोंकते है अपने जींदा होने का एहसास
दिलाने के लिए,

मगऱ..
जंगल का सन्नाटा
शेर की मोजुदगी बंयाँ करता है ”


हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.


मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.


बारुद जैसी है मेरी शक्शीयत,
जहा से गुजरता हु….
लोग जलना शुरु कर देते है……


ज़िन्दगी मे कई मुशकिले आती है,
और इन्सान ज़िन्दा रहने से घबराता है,

ना जाने कैसे हज़ारो कांटो के बीच,
रह कर भी एक फूल मुस्कुराता है.


माँगना भूल न जाऊँ तुम्हें हर नमाज़ के बाद..
इसलिये मैंने तुम्हारा नाम ‘दुआ’ रख दिया…


पहाड़ चढ़ने का एक उसूल है….
झुक के चलो ,दौड़ो मत …..
ज़िंदगी भी बस…… 

इतना ही मांगती है………


Khamosh Mohabbat Ki Ehsaas Hai Wo,
Mere Khwahish, Mere Jajbat Hai Wo,

Aksar Yeh Khayal Ata Hai Dil Me,
Meri Pehli Khoj Aur Akhri Talash Hai Wo…


आंखों के किनारे भीगे नहीं,
तो वो समझे की रोए नहीं।


TAG:
2 line shayari, 2 line shayari hindi, 2 line shayari in hindi, 2 line shayari on love, 2 line shayari sad, 2 line shayari in hindi sad, 2 line shayari sad in hindi, 2 line shayari in hindi love, 2 line shayari love in hindi, 2 line shayari on love in hindi, 2 line shayari in urdu, 2 line shayari urdu, 2 line romantic shayari, 2 line english shayari, 2 line shayari in english, 2 line shayari on dosti, 2 line shayari on life, zindagi shayari 2 line, 2 line shayari on zindagi, 2 line zindagi shayari, 2 line shayari attitude, 2 line shayari on eyes