Best 2 Lines Shayari in Hindi, दो लाइन के शेर | अध्याय 2

Best 2 Lines Shayari in Hindi,


2 line shayari, 2 line shayari hindi, 2 line shayari in hindi, 2 line shayari love, 2 line shayari on love, 2 line shayari sad, 2 line shayari in hindi sad, 2 line shayari sad in hindi, 2 line shayari in hindi love, 2 line shayari love in hindi, 2 line shayari on love in hindi, 2 line shayari in urdu, 2 line shayari urdu, 2 line romantic shayari, 2 line english shayari, 2 line shayari in english, 2 line shayari on dosti, 2 line shayari on life, zindagi shayari 2 line, 2 line shayari on zindagi, 2 line zindagi shayari, 2 line shayari attitude, 2 line shayari on eyes
Faasle Aise Bhi Honge Yeh
Kabhi Socha Na Tha,

Saamne Betha Tha Mere 

Aur Woh Mera Na Tha.



Kitna Pyaar Karte Hum Unse,
Kaash Unhe Bhi Ye Ehsas Ho Jaye,


Kahi Aisa Na Ho Ki Woh Hosh Mein Tab Aaye
Jab Hum Kisi Aur Ke Ho Jaye.



क्यूँ शर्मिंदा करते हो रोज,
हाल हमारा पूँछ कर..
हाल हमारा वही है,
जो तुमने बना रखा है..



हमारे दरमियाँ कुछ तो रहेगा
चाहे वो फ़ासला ही सही …



जिंदगी बस इतना अगर दे तो काफी है …
सर से चादर न हटे ,
पांव भी चादर में रहे …



कर दिया कुर्बान खुद को हमने वफ़ा के नाम पर; 
छोड़ गए वो हमको अकेला मजबूरियों के नाम पर।



“हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर,
ग़ालिब ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे”



“यूँ ही जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं यारों,
वरना हम तो दुश्मनों को भी अकेला महसूस होने नहीं देते!”



मैं अगर चाहु भी तो शायद ना लिख सकूं उन लफ़्ज़ों को!
जिन्हे पढ़ कर तुम समझ सको की मुझे तुम से कितनी मोहब्बत है!!



मेरे अपने कहीं कम न हो जाएँ
इस डर से हमने मूसीबत में भी
किसी अपने को आजमाया नहीं ॥



साँसों का टूट जाना,
तो आम सी बात है दोस्तों
जहाँ अपने बदल जाये,
मौत तो उसे कहते है.



Jab Mein Nai Tha Peeta…
Mere Yaar Kehte They Pee Pee.


Ab Adat Ho Gai Peene Kee…
Tho Yaar Kehte Hai Chhee Chhee.



Har Pal Najre Unhe Dekhna Chahe To Aankho Ka Kya Kasoor ?
Har Pal Khusbu Unki Hi Aaye Toh Saanso Ka Kya Kasoor ?


Vaise Toh Sapne Kabhi Puch Kar Nahi Aate,
Par Agar Sapne Hi Unke Aaye Toh Raato Ka Kya Kasoor ?



कभी तुम मुझे अपना तो कभी गैर करते गये,
देख मेरी नादानी हम सिर्फ तुम्हे अपना कहते गये…!



दिल दुखाया करो इजाज़त है,
भूल जाने की बात मत करना .



Dafan Karna Mujhe Apni Ankhon Me.
Ye Meri Aakhri Wasiyat Hai..!



क्या खूब होता जो यादें भी रेत होतीं,
मुट्ठीसे गिरा देते पाँवों से उड़ा देते



कैसे बुरा कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है.!



खुशी कहाँ हम तो गम चाहते है,
खुशी उसको दे दो,
जिसको हम चाहते है .



Main Jo Chahu To Tod Du Naata Tumse
Par Mein Buzdil Hu
Maut Se Darr Lagta Hai …



तजुर्बे ने एक बात सिखाई है…
एक नया दर्द ही…
पुराने दर्द की दवाई है…!



वो कहते हैं हम उनकी झूठी तारीफ़ करते हैं
ऐ ख़ुदा एक दिन आईने को भी ज़ुबान दे दे..



काश फिर मिलने की वजह मिल जाए,
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,


चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें,
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए…



“उस दिन भि काहा था और
आज फिर सुन ले,
सिरफ उमर ही छोटी है.
लेकिन,
सलाम तो सारी दुनिया
ठोकती है….!



अपने अहंकार को काबु मे करना सीख लो
जीतना जल्दी सीखजाओगे उतना आगे बढपाओगे ॥



शराब को तब तक अन्दर जाने दो…
जब तक शराब बाहर ना आने लगे…



तमाम उम्र इसी बात का गुरुर रहा मुझे …
किसी ने मुझसे कहा था की हम तुम्हारे है !



जिस दिन भी तेरी याद टूट कर आती है “ऐ जान”
मेरी आँखों के साथ ये बारिश भी बरस जाती है…



लोग कहते हैं कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर ‘तेरी मुस्कराहट’ पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है…!!



ग़म ने क्या खूब याद रखा है मेरे दिल का पता
बस ये खुशियाँ ही तो आवारा निकली…..!!



ज्यादा बोज लेकर चलनें
वाला अक्सर डुब ज़ाता है,
चाहे वो “सामान” का हो
या “अभीमान” का हो .



Itnaa To Rulaa Diya Hota Ke
Aansoo Hi Chalak Aate,
Palkon Mein Ruke Hue Aansoun
Ka Dard Saha Nai Jata……



फाँसी लगा ली गिरगिट ने खुदा से ये कहके…
दुनिया में रँग बदलने में इन्सान हमसे आगे हैं!!



फिर से ले जाये मेरी ज़ात से तू इश्क़ उधार
और मैं फिर से तेरे हुस्न पे बाक़ी हो जाऊँ…



Muhabbat Haar Ke Jeena Bohat Mushkil Hota Hai
Usse Bus Itna Bata Dena
Bhram Toda Nahi Karte..



तू इस कदर इन्सान को इतना बेबस ना बना मेरे खुदा!
की तेरा बन्दा तुजसे पहले किसी और के आगे झुक जाये!!



Tame Vaato Karo To Thodu Saru Lage,
Aa Dur Nu Aakash Mane Maru Lage…



“न जाने कब खर्च हो गये ,
पता ही न चला,
वो लम्हे ,
जो छुपकर रखे थे जीने के लिए”…



नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।



तमन्नाओ की महफ़िल…..
तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है……
जो तकदीर लेकर आता है..!



Khuda Kare Jindagi Me Ye Makam Aaye
Tujhe Bhulne Ki Dua Karu Aur
Dua Me Tera Naam Aaye.



दर्द से जाने ये कैसा मेरा नाता है,,
इंतजार करू गर वक्त बदलने का,
वक्त से पहले दर्द बदल जाता है…



Kal Raat Khwab Me Aapki Tasveer Bana Dali,
Itni Achchi Lagi K Dil Se Laga Dali,


Jab Hua Khauf K Koi Chura Na Le Use,
To Itna Roye K Apane Aaansuo Se Hi Mita Daali….



बेटियां सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं.
घर खुदा को जो पसंद आये वहां होती हैं..



अक्सर पूछते है लोग,
किसके लिए लिखते हो …?
अक्सर कहता है दिल…..
”काश कोई होता”…!



Ye Doriyan To Mita Doon Mein
Ek Pal Mein Magar !


Kabhi Kadam Nahi Chalte
To Kabhi Raste Nahi Milte !



वक़्त बहुत कुछ,
छीन लेता है …
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी ..



मेरी बहादुरी के किस्से मशहुर थे शहर में ,
तुझे खो देने के डर ने कायर बना दिया ।



कोई ताबीज ऐसा दो की मैं चालाक हो जाऊ
बहुत नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी ।



हम भटक कर जुनूँ की राहों में।।
अक़्ल से इन्तक़ाम लेते हैं।।



लोग मन्जिल को मुश्किल समझते है,
हम मुश्किल को मन्जिल समझते है,


बडा फरक है लोगो मे ओर हम मै,
लोग जिन्दगी को दोस्त ओर
हम दोस्त को जिन्दगी समझते है.



देखते है अब किस की जान जायेगी;
उसने मेरी और मेने उसकी कसम खाई हैं!



पी लिया करते हैं जीने की तमन्ना में कभी,
डगमगाना भी जरूरी है संभलने के लिए।



फिक्रमंद हूँ आजकल तेरे बारे मेँ सोच के,
यूँ मुझपर गौर करोगे तो मुझसे मुहब्बत हो जाएगी!!



कोशिशें मुझको मिटाने की भले हों कामयाब
मिटते-मिटते भी मैं मिटने का मजा ले जाऊँगा


शोहरतें जिनकी वजह से दोस्त दुश्मन हो गये
सब यही रह जायेंगी मैं साथ क्या ले जाऊँगा



“कम से कम दो चार लोगों से रिश्ते बनाये रखिये,
क्युंकि
कब्र तक लाश को दौलत नहीं ले जाया करती ।”



Bhagvan Ne Cheezein Istemal Krne Aur
Log Mohabbat K Liye Bnaye Hain..

Magar Insaan Chezon Se Mohabbat Aur

Logon Ko Istemal Karte Hain.



हाथ में पैमाना ,
उँगलियों में सिगरेट फँसा है …


धुआँ धुआँ यादें हैं,
हकीकत बस नशा है….



तेरे जल्वो ने यह कैसी शर्त रख दी,
कि खुश्बु दैखने की शर्त रख दी..



Jaise Log Sharab Me Soda Aur Pani Milate He
Waise Hi Hum Teri Yaad Me
Sharab Milate He..



किसी को चोट पहुँचाकर माफी माँगना बहुत आसान है
लेकिन
खुद चोट खाकर किसी को माफ करना बहुत मुश्किल है



“Hum Baney Hi They Tabaah Hone K Liye!
Tera Milna To Ek Bahana Tha”



“दोनों आखों मे अश्क दिया करते हैं
हम अपनी नींद तेरे नाम किया करते है
जब भी पलक झपके तुम्हारी समझ लेना
हम तुम्हे याद किया करते हैं ”



Dilon Ka Khel Jo Khelo To Yeh Bhool Mat Jana,
K Khel Khel Main Aksar
Khilonay Toot Jate Hain.



Vicharto Nthi Hu,
Pan Koi Vicharva Majbur Kari Jay Chhe.


Aaj Sudhi Em Nthi Smjatu Ke,
Nankda Aa Dil Ma Aakhe Aakhi Vyakti Km Utri Jay Chhe.!!



काश आंसुओ के साथ यादे भी बह जाती …
तो एक दिन तस्सली से बैठ के रो लेते…



Na Pocho Ke Meri Manjil Kaha Hai
Abhi To Safar Ka Irada Kiya Hai
Na Haronga Hosla Umar Bhar
Ye Mene Kisi Se Nahi Khud Se Vadha Kiya Hai…



अगर इतनी नफरत है मूझसे तो कोई ऐसी दुआ कर की.
तेरी दुआ भी पुरी हो जाए और मेरी जिंदगी भी.



मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में,
माँ-बाप बहुत रोये घर आ के अकेले में!



यूँ गलत भी नहीं होती चेहरों की तासीर लेकिन
लोग वैसे भी नहीं होते,
जैसे नज़र आते है…

मोहबत किताबो में और
शायरी में ही अच्छी लगाती हे
ज़िन्दगी में नहीं…!



ज़िन्दगी मेरे कानों में अभी हौले से कह गई.
उन रिश्तों को थामे रखना जिन के बिना गुज़ारा नहीं …



आज वो काबिल हुए,
जो कभी काबिल ना थे,


और मंज़िलें उनको मिली,
जो दौड़ में शामिल ना थे



फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं…!
कब्रे कितनी ही सवारो कोई ज़िंदा नहीं होते हे…!



Zidd Par Ishq Agar Aa Jaaye
Paani Chhidak Ke Aag Lagaaye..



वो कहते हैं न …
कि कुछ सोच लो बेहतर…
तो बेहतर होगा …


मैंने सोचा कि बेहतर है…
तुझे सोचूं ..
तुझसे बेहतर क्या होगा..!



Tu Saath Hokar Bhi Saath Nahi Hoti …
Ab Toh Rahat Mein Bhi Rahat Nahi Hoti…



“Ek Aur Shaam Beet Chali Hai Tujhe Chahte Huye.,!
Tu Aaj Bhi Bekhabar Hai Beete Huye Kal Ki Tarah.!



सो जाऊ के तेरी याद में खो जाऊ…
ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है…



मैं हूँ,
दिल है,
तन्हाई है
तुम भी होते,
अच्छा होता..



“ना वोह आ सके ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके.


बस बैठे है यादों में उनकी,
ना उन्होंने याद किया और
ना हम उनको भुला सके.”



अजीब फितरत है उस समंदर की
जो टकराने के लिए पत्थर ढुंढता है..



बस इतना ही फर्क है तेरी बेरुखी के बाद।,
कि तुने खंजर मारा और हमने शायरी नवाजी।..



Kamaa Ke Itni Daulat Bhi
Main Apni Maa Ko De Na Paya..
Jitne Sikkon Se Maa Meri Nazar Utaara Karti Thi !



Aa Sikha De Mujhe Andaaz Mukar Jaane Ka…..
Waade Nibha Nibha Ke Thak Sa Gaya Hu Main…



आइना देखा जब ,
तो खुद को तसल्ली हुई…
ख़ुदग़र्ज़ी के ज़माने में भी
कोई तो जानता है हमें।



कांटे तो नसीब में आने ही थे.!
फूल जो हमने गुलाब चुना था.!



बदल जाती हो तुम !
कुछ पल साथ बिताने के बाद……
यह तुम मोहब्बत करती हो या नशा….



तन्हाईयाँ कुछ इस तरह से डसने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया।।।



Ekka Chahe Kitna Bhi Bda Ho Magar
Rani Sirf Badshah Ki Hi Hoti Hai..



लम्हा-लम्हा बनता जीवन,
इस जीवन में कुछ लम्हे हैं!


इन लम्हों में से कुछ लम्हे,
तेरे मेरे संग गुज़रे हैं!!



तेरा ईगो तो दो दिन की कहानी है ..
लेकिन अपनी अकड़ तो बचपन से ख़ानदानी है..



“नामुमकिन” ही सही मगर,
“महोब्बत” तुजसे ही है..!



घांव इतना गहरा है बयां क्या करे,
हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे,


जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें,
अब इससे ज्यादा उनका इंतजार क्या करे.



हमारे अल्फाज़ को ना करो इतना पसंद…
के हमारे शायराना अंदाज से आपको मोहब्बत हो जाये..!



Roya Wo Aasman Bhi Kisi Ki Yaad Me..
Shayad Koi Kissa Uske Andar Hi Dafan Tha..



तुम मुझे अब याद नहीं आते…
तुम मुझे याद हो गये हो अब…



Kaha Jana Tha Or Kaha Aa Gaye,
Zindagi Me Mehman Bankar Aa Gaye,

Abhi Zindagi Ki Kitaab Kholi Thi Or

Na Jane Kitne Imtihaan Aa Gaye.



माना कि तेरे शहर में ग़रीब कम होंगे,
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले ख़रीददार हम होंगे ….


तुझे ख़बर न होगी तेरी क़ीमत पर,
पर तुझे पाकर सबसे अमीर होंगे!



आलम ये है कि उपवास में खाने के लिए
चिप्स खरीदने जाता हूँ तो लोगों को लगता है
कि आज घर में दारु पीने का कुछ प्लान है !



TAG:
2 line shayari hindi, 2 line shayari in hindi, 2 line shayari on love, 2 line shayari in hindi sad, 2 line shayari sad in hindi, 2 line shayari in hindi love, 2 line shayari love in hindi, 2 line shayari on love in hindi, 2 line shayari in urdu, 2 line shayari urdu, 2 line romantic shayari, 2 line english shayari, 2 line shayari in english, 2 line shayari on dosti, 2 line shayari on life, zindagi shayari 2 line, 2 line shayari on zindagi, 2 line zindagi shayari, 2 line shayari attitude, 2 line shayari on eyes