NASA ने भारत और चीन को शुक्रिया क्यों कहा? | Why did NASA thanks India and China?
ये पोस्ट लिखते हुए मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद शायद आप को भी मेरे जैसा ही महसूस हो।
तो चलिए जानते है आखिर NASA ने भारत और चीन को शुक्रिया क्यों कहा।
एक नए अध्ययन से पता चलता है कि दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले दो देश भूमि पर हरियाली में वृद्धि का नेतृत्व कर रहे हैं।
नासा ने फोटो डालते हुए कहा 20 साल पहले के मुकाबले अभी पृथ्वी पर हरयाली अधिक है, जिसका श्रेय नासा ने भारत और चीन को दिया है।
पिछले 20 वर्षों में भारत और चीन ने काफी अधिक पेड़ लगाए हैं इसे आप ऊपर के तस्वीर में भी देख सकते हैं।
भारत वृक्षारोपण में विश्व रिकॉर्ड तोड़ रहा है, 800,000 भारतीयों ने केवल 24 घंटों में 50 मिलियन पेड़ लगाए हैं।
डेटा से सबसे महत्वपूर्ण निष्कर्ष यह है कि ग्रह पर हरे क्षेत्रों में वृद्धि लगभग पूरी तरह से मानव कार्रवाई के कारण हैं।
मगर हमें अभी रुकना नहीं है मेरा सभी से अनुरोध है की सब कोई पेड़ जरूर लगाएं।