आत्मनिर्भर भारत | Aatma Nirbhar Bharat | Aatm Nirbhar Bharat Essay in Hindi | Aatmnirbhar Bharat per Nibandh
आत्मनिर्भर भारत
आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं है की आई फोन की जगह लावा का फोन इस्तेमाल करना शुरु कर देना है। इसका मतलब है आई फोन जैसे फोन को निर्माण करने की क्षमता विकसित करनी है।आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं है की तुरन्त BMW को फेककर मारुती पर आ जाना है। इसका मतलब है BMW के क्वालिटी की गाड़ी हमारे देश के इंजिनीयर खुद विकसित कर सकें।
आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं है कक रॉडो की घड़ी फेककर टाईटन को लगा लेना है। इसका मतलब है खुद रोड के समानान्तर घड़ी को बनाने की क्षमता विकसित करना है।
आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं है की देशी और विदेशी कंपनियों की लिस्ट बताकर जबरदस्ती देशी वस्तुएं खरीदना है। इसका मतलब ऐसा ब्रांड खङा कर देना है की लोग स्वयं उसे अपने पसंद से खरीदना शुरु कर दें।
आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं है कि हम चीन के सामान का आयात बन्द कर दें। इसका मतलब यह है की हमारा खुद का माल इतना सस्ता और अच्छा हो की चीन के माल को छोङकर लोग स्वयं ही उसे खरीद लें।
आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं है की आप दुनिया भर के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बन्द कर दें। इसका मतलब यह है की आप खुद इतना अच्छा सॉफ्टवेयर विकसित करें की दुनिया भर के लोग अपनी स्वेच्छा से उसका चयन करने को मजबूर हो जाये।
आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं की आप भीखमंगो की तरह अपने खाते में रुपये लेने का आग्रह करें।इसका मतलब यह है की आप अपना उद्योग सरकार की मदद से लगाएं और धीरे-धीरे अपने पैरो पर खडे होते हुए सरकार का पैसा वापस कर दें।
आत्मनिर्भरता को अपने पूर्वाग्रह पर तौलना बन्द करिए। नये सिरे से सोचना शुरु करिए। चाहे आप जिस विचार परिवार के हैं।
आत्मनिर्भरता का मतलब स्वदेशी खरीदारी भी नहीं है। इसका मतलब है देश और दुनिया को जिन वस्तुओं की, जिस क्वालिटी की आवश्यकता है, उन उन वस्तुओं को उन उन क्वालिटी का देश में बनाने की क्षमता विकसित करनी है।
आत्मनिर्भरता का मतलब देश और दुनिया में गिङगिङा कर अपना माल बेचना नहीं है। इसका मतलब है की अपनी क्वालिटी और ब्रांडिंग इस स्तर की करनी है की लोग"बाई च्वाईस" उसे खरीदें।।
आत्मनिर्भरता का मजाक उड़ाना स्वयं अपने वजूद का मजाक उड़ाना है। आत्मनिर्भर होना हर व्यक्ति, समाज और राष्ट्र का स्वप्न होना ही चाहिए।
TAG: