टाइप्स ऑफ कपल: ऐसे जानिए आप हैं कैसे कपल?
कपल्स के बीच अक्सर ही झगड़े होते रहते हैं। जिस दौरान कई बार एक-दूसरे के प्यार करने पर भी उंगलियां उठ जाती हैं। तो कई बार खुद के जेहन भी ये सवाल होते हैं कि क्या वाकई प्यार है भी या महज अट्रैक्शन है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी प्रॉब्लम है या आप अपने रिलशेनशिप को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं कि आप किस तरह का रिश्ता कंटिन्यू कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको कुछ ऐसे ही कपल्स के टाइप्स के बारे में बता रहे हैं।
हम बनें तुम बनें एक- दूजे के लिए
ये ऐसे कपल्स होते हैं जिन्हें देखकर ही लगता है कि ये एक-दूजे के लिए ही बनें हैं। खुद इन्हें भी यही फील होता है। ये कपल कम फ्रेंड होते हैं। हर बात ये आसानी से एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं। एक-दूसरे को सजेशन देते हैं। इन्हें कभी भी किसी और दोस्त या रिश्ते की जरूरत नहीं होती।
ऑन-ऑफ मूड वाले कपल्स
इन कपल्स का मूड कभी ऑन तो कभी ऑफ रहता है। यानि कि ये हमेशा एक जैसे मूड में नहीं रह सकते हैं। यहां तक कि ये ब्रेकअप भी कर लेते हैं और अगले दिन फिर से एक साथ कॉफी शेयर करते नजर आते हैं। इनके बीच कितने भी झगड़े हो जाएं लेकिन इनकी शुरुआत अंत एक-दूसरे के साथ ही होती है।
बचपन वाला प्यार भी कुछ कम नहीं
बचपन में भी कई बार कोई अच्छा लग जाता है और उसके साथ दोस्ती का सिलसिला आगे तक चलता रहता है। फिर कभी अहसास होता है कि जो दो दोस्त हैं वह दोस्ती से भी ज्यादा कुछ शेयर करते हैं। यानि कि एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
हर वक्त जताते हैं प्यार
इन कपल्स को कभी भी जगह या लोगों से फर्क नहीं पड़ता। इनके लिए एक ही बात जरूरी होती है वह है इनका प्यार। जो ये एक-दूसरे के लिए कभी भी किसी भी जगह जताने लगते हैं। इन्हें देखकर दूसरे कपल्स अक्सर जेलस फील करते हैं।
ये कपल्स बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
इन्हें एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत होती है। इनके बीच खूब लड़ना-झगड़ना होता है लेकिन मोहब्बत भी उतनी ही होती है। चाहे ये एक साथ रहें या न रहें लेकिन ये हर हाल में एक-दूसरे को खुश देखना चाहते हैं। एक-दूसरे की खुशी के लिए ये एक-दूसरे से अलग तक हो जाते हैं।
प्यार भी और सेक्शुअल डिजायर भी
किसी के साथ प्यार में होना ओर सेक्शुअल डिजायर का होना कई बार एक ही बात मान ली जाती है। कई ऐसे कपल्स भी होते हैं जो अपनी इस नीड को अक्सेप्ट करते हुए अपने रिलेशन को आगे बढ़ाते हैं। खास बात ये है कि ये एक-दूसरे से किसी तरह के वादे या उम्मीदें नहीं रखते।
इन्हें किस्मत ही जोड़े रखती है
कई सारे ऐसे कपल्स होते हैं जिन्हें किस्मत खुद जोड़ती है। कहा जा सकता है कि जब ये किसी को चाहते हैं तो पूरी कायनात भी इनका साथ देती है। ऐसे कपल्स एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार और एक-दूसरे के सम्मान की बहुत परवाह करते हैं।
ऑफिस कपल्स की अलहदा बात
कई बार देखा गया है कि एक ही ऑफिस में काम करने वाले भी कपल्स होते हैं। लेकिन वह अपने प्यार को पब्लिकली डिस्क्लोज नहीं करते। इसका मतलब ये नहीं है कि वह अपने पार्टनर से ज्यादा अपने काम को प्यार करते हैं बल्कि इसका आशय यह है ये कपल्स अपने काम और रिलेशनशिप को बैलेंस करके रखना जानते हैं।