क्या ऐसी कोई बात है जो आप दिल खोल के सबसे कहना चाहते है?
पोर्न फिल्में देख कर अपना टाइम मत खराब करिए,उसमें जो दिखाया जाता है केवल वो एक पीड़ा भरा एक्ट है उस पीड़ा को छुपाने के लिए एक्टर्स को मुंह मांगा पैसा मिलता है,पार्टनर के साथ वैसा करने से पहले सहमति ज़रूर लें नहीं तो रिश्ता खतरे में पड़ सकता है क्योंकि टियरिंग की बहुत संभावना रहती है।
- अगर कोई महिला सनिटरी पैड या निरोध खरीदती है तो उसे मत घुरिए।
- कोई लड़की पाद दे तो उसको बड़ा चर्चा का विषय मत बनाइए, वो भी आखिरकार इंसान ही है।
- सुबह उठ कर सबसे पहले बिना ब्रश किए 2–3 गिलास गर्म पानी पीजिए बिना बहाने के ताकि पेट अच्छी तरह साफ हो सके और दिन अच्छा गुजरे।
- अगर आपके मां - बाप गरीब और अनपढ़ है तो उसकी शर्म महसूस मत कीजिए वो आपको पढ़ा रहे है, यही बहुत है।
- किसी तीसरे की खुशी के लिए मां बाप का दिल कभी मत दुखाना क्युकी उनसे ज्यादा भला कोई आपका सोच नहीं सकता।
- चापलूस नहीं मेहनती बनो
- केवल सेक्स के लिए प्यार का नाटक रचा कर किसी की लाइफ खराब मत करना ,प्यार करो तो उसको निभाओ।
- जो आपकी कमियां निकालता है उसको अपना हितेषी समझो।
- अपना लक्ष्य पाने के लिए दिन- रात मेहनत करो,जो लोग शॉर्ट कट बताते हैं उनसे दूर रहो।
- नशा करने से कुछ पल का मज़ा आ सकता है पर इसकी आदत पड़ गई तो ज़िन्दगी जहनुम बन जाती है इसलिए कुछ पल के मजे के लिए गंदी आदते मत डालो।
- कभी किसी से भावुक हो कर अपने सीक्रेट्स मत शेयर करो नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है।
- जहां इज्जत ना हो वहां कभी मत जाओ।
- अपने दुख कभी किसी को मत सुनाओ,सुनने वालों को आपका दुख सुनकर अंदर ही अंदर बड़ा सुकून मिलता है।
- हंसना सीखो, ज़िदंगी दो पल की है कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता।
- किसी भी प्रकार का घमंड कभी मत करो।
- किसी को हंसी नहीं दे सकते तो कम से कम रुलाओ मत।
- ओवर फ्रेंडली या पजेसिव मत बनो।
- अपने से बड़ों की हमेशा इज्जत दो और छोटो से प्यार करो।
- मस्टरबेशन नॉर्मल व्यवहार है मेल और फीमेल दोनों के लिए पर पोर्न देख कर मस्टरबेशन ना करें अन्यथा बाद में सेक्स लाइफ प्रभावित हो सकती है।
- हमेशा अपने कुल का गुणगान मत करो,लोग आपको व्यवहार से पहचाने ना कि कुल से।
- हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन गूगल के पास ही नहीं होता कभी बड़े बजुर्गो की संगति में बैठे।
- गुस्से पर काबू रखे और सबसे तमीज से बात करें।
- दूसरों की हेल्प ज़रूर करें किसी भी तरीके से।
- अपने पास्ट को बेशक भूल जाओ पर उससे सीखो ज़रूर।
- किसी को दो बार चीट करने का मौका मत दो।
- अपनी गलतियां मत दुहराओ
- बीमार होने पर मां - बाप की सेवा ज़रूर करो।
- दूसरों के दुखो को बाटने की कोशिश करो,उसपे नमक कभी मत छिड़को।
- कभी किसी का दिल मत दुखाओ।
- चीनी और नमक का सेवन लिमिट में कीजिए
- डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक या पैनकिलर मत कीजिए
- हमेशा दूसरों के चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश करो चाहे जोकर बन कर
- अपनी असफलताओं के लिए खुद जिमेवार बनो उसका ठीकरा किसी और पर मत फोडो।
- दूसरों की गलतियों से सीखने की कोशिश करो, हां ये सच है कि अनुभव से सीखा हुआ कभी भूलता नहीं पर अनुभव होता बड़ा दुखदाई है।
- युवावस्था में केवल पढ़ाई पर ध्यान दो,प्यार और सेक्स को करने या समझने के लिए पूरी ज़िन्दगी पड़ी है, यहां एक बार भटके तो फिर हमेशा के लिए भटके
- सूरत नहीं सीरत से प्यार करो,यकीन मानिए ज़िन्दगी खुशियों से भर जाएगी
- किसी से प्यार की भीख मत मांगो,एक तो मिलेगी नहीं और मिल भी गई तो ज़िन्दगी भर के लिए इज्जत चली जाएगी
- अनकही अलविदा बहुत दुखदाई होती है
- किसी के दोषों, दुखों का मज़ाक मत उड़ाइए क्या पता आज जो उनके साथ हो रहा है कल आपके साथ हो जाए
- क्षमा केवल गलती का मरहम हो सकता है विश्वास तोड़ने का नहीं,ध्यान रहे हम ज़िन्दगी में गलती बेशक करें पर कभी किसी का विश्वास ना तोड़ें
- होनी बलवान होती है,वक़्त बड़ा बलवान बंधु जान लेना चाहिए ,कुछ चीज़ें तो होनी है ये मान लेना चाहिये
- अपने शौक के लिए खाना बर्बाद करना छोड़ दो,इसकी कीमत उनसे पूछे जिनको भरपेट खाना नहीं मिलता
- अपने दुशमनो को सफलता से मारो ओर मुस्कुराहट से दफना दो
- बादाम खाने से अकल आए ना आए धोखा खाने से ज़रूर आ जाती है
- ज़िन्दगी में जितना मर्जी अच्छा कर लो लोग आपकी एक गलती का इंतजार करते हैं
- इज्जत पैसे की होती है आदमी की नहीं,अगर कोई आपसे ये पूछे कि क्या करते हो तो समझ लेना वो ये जानना चाहता है कि उसको आपको कितनी इज्जत देनी चाहिए।
- चार लोग क्या कहेंगे यही सोच कर हम सारी ज़िन्दगी गुज़ार देते हैं न ,जीते जी कुछ कहें या न कहें अंत में राम नाम सत्य जरूर कहते हैं
- मनुष्य का आधा सौंदर्य उसकी जुबान में होता है
- जीतना है तो काबिलियत बढ़ाओ जनाब किस्मत की रोटी तो कुते को भी नसीब होती है
- एकदिन सब कुछ ख़त्म हो जायेगा इसलिए फालतू की चीज़ों पर घमंड करना छोड़ दो